सांप्रदायिकता के रथ पर सवार हो संविधान को ‘सीधा’ करती उत्तराखंड सरकार
राज्य के वन विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला कि वनों में अनाधिकृत मंदिरों की संख्या मस्जिदों-मजारों से कई गुना ज्यादा है। सर्वेक्षण में जंगल क्षेत्र में 300 अनधिकृत मंदिर और आश्रम व करीब 35 अवैध मजार और मस्जिदों की गिनती की गयी।